देश राज्यों से बड़ी खबरें

5 जून

1 पर्यावरण दिवस के मौके पर बोले पीएम मोदी- इंडिया क्लाइमेट जस्टिस के नेता के रूप में उभर रहा

2 क्लाइमेट चेंज की वजह से जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, भारत उनके प्रति जागरूक भी है और सक्रियता से काम भी कर रहा है: पीएम मोदी

3 आज भारत, दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है कि जब पर्यावरण की रक्षा की बात हो, तो जरूरी नहीं कि ऐसा करते हुए विकास के कार्यों को भी अवरुद्ध किया जाए।Economy और Ecology दोनों एक साथ चल सकती हैं, आगे बढ़ सकती हैं, भारत ने यही रास्ता चुना है: PM

4 खुशखबर: साल के आखिर तक देश में आ जाएंगी चार और वैक्सीन, नहीं होगी टीके की किल्लत

5 गुड न्यूज: मजबूती से कोरोना से जंग लड़ रहा भारत, वैक्सीन की एक खुराक देने में अमेरिका को पीछे छोड़ा

6 कोरोना: नए मामलों में कमी लेकिन मौतों में फिर उछाल, मौत का आंकड़ा नहीं घट रहा, 24 घंटे में 3380 मरीजों की गई जान, 1.20 लाख नए केस मिले

7 आर-पार: ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के निजी हैंडल से हटाया ब्लू टिक, विवाद बढ़ा तो किया बहाल

8 मोदी सरकार की ट्विटर को आखिरी चेतावनी: नए आईटी नियम लागू करें, वरना अंजाम भुगतने को रहें तैयार

9 केंद्र सरकार के भ्रम के कारण पैदा हुआ कोविड-19 की दूसरी लहर का संकट: अमर्त्य सेन

10 कोविड-19 किट में कोरोनिल को शामिल किए जाने का IMA ने जताया विरोध, दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी.

11 कोरोना का टीका: केंद्र के निशाने पर फिर पंजाब,केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बोले- जो वैक्सीन फ्री देनी थी, महंगे दाम पर बेची

12 दिल्ली का नया अनलॉक प्लान घोषित, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे मॉल और बाजार, 50% क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो

13 टीएमसी छोड़ भाजपा में चले गए थे 13 विधायक, अब भाजपा को जोर का झटका दे सकती हैं ममता बनर्जी बीजेपी के एक या दो नहीं बल्कि 33 विधायक ऐसे हैं, जो दोबारा टीएमसी में वापस आना चाहते हैं

14 लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि कोविड के कम पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन अस्पताल की उपलब्धता के आधार पर ही पाबंदियों में छूट दी जाएगी। सोमवार से ये आदेश जारी किया जाएगा

15 हटाए गए प्रयागराज DM, गंगा किनारे शव दफन पर फजीहत के बाद एक्शन में सरकार

16 तमिलनाडु में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने थोड़ी राहत भी दी

17 रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- पीएम मोदी और शी सीमा विवाद सुलझाने में सक्षम, नहीं है तीसरे की जरूरत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!