देश राज्यों से बड़ी खबरें


1 कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी इजाफा, बीते 24 घंटे में आए 2.35 लाख मामले, एक्टिव केस अभी भी 20 लाख
2 यूपी चुनावः मुजफ्फरनगर में बोले अमित शाह- दंगों को भूल गए क्या, सपा को वोट दिया तो फिर जल उठेगा शहर
3 फिर देश की सबसे अमीर पार्टी बनी BJP, दूसरे मायावती की बीएसपी और तीसरे नंबर पर है कांग्रेस
4 न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- भारत ने इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा पेगासस स्पाइवेयर,Pegasus मामले को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- देशद्रोह किया गया

5 रिपोर्ट में दावा: भारत ने इस्राइल से 2017 में खरीदा था पेगासस स्पाईवेयर, 15 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदे का था हिस्सा
6 किसान मोर्चा का ऐलान: बजट सत्र के पहले ही दिन 31 जनवरी को मनाया जाएगा ‘विश्वासघात दिवस’, 3 फरवरी को यूपी में बीजेपी के खिलाफ अभियान
7 “यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में मौका देख रहे चीन ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उसने ताइवान की आजादी का समर्थन किया तो दोनों महाशक्तियों के बीच सैन्‍य संघर्ष हो सकता है”
8 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट 2022-23 मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट होगा। केन्द्र की सत्ता में मोदी सरकार साल 2014 में पहली बार और साल 2019 में दूसरी आर आई। मोदी सरकार साल 2014 से अब तक कुल 9 बजट पेश कर चुकी है

9 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग,अधिकारियों के अनुसार, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है।
10 पंजाब चुनाव: यूपी में महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने का वादा करने वाली कांग्रेस पंजाब में 10% पर ही अटकी, बीजेपी, आप, अकाली की लिस्ट से भी महिलाएं नदारद
11 अमित शाह घर का दरवाजा बजाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं, डोर-टू-डोर कैंपेन में वो आये तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है:अखिलेश यादव
12 असम-मेघालय करार में पेच: असम के वैष्णवों को समझौता मंजूर नहीं, महासभा ने दी कोर्ट जाने की धमकी

13 राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, राजभवन ने ट्वीट कर दी जानकारी
14 शराब पर सियासत: संजय राउत बोले-  भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा कहती हैं, “शराब दवा है इसे कम मात्रा में पिएं” यह क्या है?
15 “यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में मौका देख रहे चीन ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उसने ताइवान की आजादी का समर्थन किया तो दोनों महाशक्तियों के बीच सैन्‍य संघर्ष हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!