
जेड इलेवन ने जीता सरली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (18मार्च) उपमंडल अर्की के सरली में युवक मंडल, सरली द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर सीपीएस संजय अवस्थी ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को नकद राशि तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया।
जानकारी देते हुए कर्मचंद शर्मा ने बताया कि तीन माह तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 52 टीमों ने भाग लिया। हालांकि शनिवार को बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं खेला जा सका, जिस कारण फाइनल में पंहुची चडेरा इलेवन बनाम जेड इलेवन का निर्णय टॉस द्वारा किया गया। जिसमें जेड इलेवन ने टॉस जीतकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की।


मुख्यतिथि ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में खेल की ओर उनका रूझान बढ़ता है और गांव में छुपी प्रतिभााओं को दिखाने का भी मौका मिलता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीम जेड इलेवन को 41हजार की नकद राशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रूपये की नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में मेन आफ द सीरीज राहुल शर्मा व बेस्ट गेंदबाज सुनील ठाकुर रहे।