
अर्की के बनिया देवी में एम0एम0यू0 ने लगाया मुफ्त स्वास्थय शिविर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 12 म ई ) रविवार को अर्की उपमंडल की बखालग पंचायत के ऐतिहासिक सिद्धपीठ श्री बनिया देवी मंदिर परिसर में महार्षि मारकंडेय युनिवर्सिटी, कुम्हारहट्टी (सोलन) द्वारा एक मुफ्त स्वास्थय जांच शिविर लगाया गया।
इस शिविर में महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल यूनिवर्सिटी (एमएमयू) कुमारहट्टी के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र रोग, नाक कान गला ( इ. एन. टी. ) रोग, हड्डी रोग, प्रसूति एवं स्त्रीरोग, आंतरिक रोग चिकित्सा, शिशु रोग और शल्य चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की मुफ्त स्वास्थय जांच की गई। इसके अलावा लोगों की मुफ्त शुगर व रक्त जांच भी की गई।
इस मौके पर चिक्तिसकों द्वारा 250 से ज्यादा पुरुषों व महिलाओं की स्वास्थय जांच की गई। इस दौरान जांच में पाये गये मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई।

इस अवसर पर बखालग पंचायत प्रधान, रूपदेई, उप प्रधान पूर्णचंद शर्मा, वार्ड सदस्य सीताराम, मंदिर कमेटी प्रधान, भगत राम शर्मा तथा कमल ठाकुर, मनोहर गर्ग, चेत राम गौतम, दिला राम ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर सहित स्थानीय लोगों ने शिविर को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया।

उधर महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सकों में डॉ ब्रह्मजोत, डॉ प्रिया सैनी, डॉ सुनयना, डॉ सन्दीप सिंह, डॉ भास्कर पाटिल, डॉ अवनित सिंह संधू, डॉ पलाश कुकरेजा, डॉ नेहा, डॉ दिव्या सिंह, के अलावा स्टाफ नर्स कुमारी अंजना, पूनम, प्रियंका, कंचन, काजल, रेखा, श्वेता, निकिता, तथा लेब टेक्नीशियन रजनीश फार्मासिस्ट गुलशन आदि मौजूद रहे।