
अल्ट्राटेक प्लांट बागा में ट्रक ऑपरेटरों और कंपनी प्रबंधन के बीच छह घंटे तक चली बैठक बेनतीजा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 फ़रवरी) सीमेंट ढुलाई के मालभाड़े में कटौती के बाद अल्ट्राटेक प्लांट बागा में ट्रक ऑपरेटरों की अल्ट्राटेक प्लांट बागा में ट्रक ऑपरेटरों और कंपनी प्रबंधन के बीच छह घंटे तक चली बैठक बेनतीजा समिति और कंपनी प्रबंधन के बीच छह घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही।
सोमवार को ट्रक ऑपरेटरों ने 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जिस पर प्रबंधन ने विचार करने के लिए 13 मार्च तक का समय मांगा है। बैठक के दौरान ऑपरेटरों ने कहा कि सीमेंट ढुलाई किराया जो 10.70 रुपये चल रहा है उसको घटाकर सिंगल एक्सल का 10.30 रुपये व डबल एक्सल का 9.30 रुपये तय किया है। वहीं मैदानी सड़कों के लिए 5.15 रुपये तय किया है जो 5.35 रुपये है। अब ऑपरेटर 13 मार्च तक कंपनी के फैसले का इंतजार करेंगे और तब तक माल ढुलाई जारी रहेगी। ऑपरेटरों ने कहा कि फिलहाल कोई भी विरोध प्रदर्शन या आक्रोश रैली नहीं करेंगे। तथा आगामी बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
