
अल्ट्राटेक कंपनी ने माल ढुलाई के नए रेट किए जारी, आज ऑपरेटरो तथा कंपनी प्रबंधन के बीच होगी बैठक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 फ़रवरी) अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा तय रेट से 41 पैसे कम करने का ट्रक ऑपरेटरों ने कड़ा विरोध किया है। हालकि विरोध के चलतेेे सीमेंट तथा कलिंकर ढुलाई बाधित नहीं हुुई है। इसी मसले को लेकर ट्रक ऑपरेटर आज कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे।
बता दें अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा माल दुलाई को लेकर नए रेट 21 फरवरी को जारी कर दिए थे। जिसमें सिंगल एक्सल 10.30 तथा मल्टी एक्सल 9.30 रुपये किराया कर दिया है। जिसको लेकर कम्पनी प्रबन्धन तथा ट्रक ऑपरेटरो के बीच बीते 23 फ़रवरी को एक बैठक हुई थी जो बेनतीजा रही।

अब आज सोमवार को ट्रक ऑपरेटर तथा कंपनी प्रबंधन के बीच बैठक होगी जिसमें ऑपरेटरो की ओर से प्रशासन को भी बुलाया गया है।
