
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 जुलाई) सोलन जिला के विधान सभा क्षेत्र अर्की की ग्राम पंचायत मनलोगकलां के रोहित भारद्वाज का चयन विद्युत विभाग में सहायक अभियंता के पद पर हुआ है । 27 वर्षिय रोहित ने छोटी सी उम्र में अधिकारी बनकर जहां एक ओर अपने माता , पिता , दादा – दादी सहित गुरुजनों का नाम रोशन किया है, वहीं अपने क्षेत्र का नाम भी चमकाया है । रोहित के पिता गोपाल भारद्वाज (शास्त्री) रजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमेहर में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है वहीं माता मीना शर्मा गृहणी है।
पिता गोपाल भारद्वाज ने बताया कि रोहित की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनलोगकला से हुई तथा 10वीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिगल से हुई। इसके पश्चात रोहित ने 12वीं की परीक्षा एसवीएन कुनीहार से उत्तीर्ण की।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने दसवीं और जमा दो की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था। जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात रोहित ने 2016 में ग्रीन हिल्स इंजनियरिंग कॉलेज कुम्हार हट्टी (सोलन) से बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पूर्ण की।उन्होंने बताया कि रोहित ने पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है।

रोहित से बातचीत करने पर उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पितऔर अपने गुरुजनो को दिया है ।
