
IGMC के नए OPD ब्लॉक का उद्घाटन आज करेंगे CM सुक्खू , हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में एक ही जगह पर मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं।
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (09 मार्च) हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में आज न्यू OPD ब्लॉक का उद्घाटन होगा। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल , मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहेंगे
करीब 13 मंजिला इस भवन में मरीजों को एक ही जगह पर सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। अभी तक पुराने भवन में ही अलग-अलग जगहों पर लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है।

हर वार्ड में मिलेंगे पर्ची काउंटर : न्यू OPD ब्लॉक में शिफ्ट हाेने वाले डिपार्टमेंट के बाहर ही पर्ची काउंटर मिलेंगे। इससे बड़े आराम से मरीज पर्ची बनवाकर खुद का चैकअप करवा सकते हैं। वहीं एक ही फ्लोर पर डिपार्टमेंट से संबंधित टेस्ट और अन्य तरह की सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी।
