
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (सितंबर 23) हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश सोलन के सौजन्य से हाटकोट पंचायत में सब तहसील कुनिहार की तीन पंचायतो कोठी ,हाटकोट ,कुनिहार के पंचायत पदाधिकारियो के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता श्रम निरीक्षक सोलन एसआर वर्मा ने की ।
वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड प्रदेश में निर्माण कार्य में कार्यरत समस्त कामगारों और उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कर वा रहा है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रदेश में कोई भी महिला या पुरुष एक वर्ष में 90 दिन तक अगर निजी निर्माण कार्य, मनरेगा या सरकार अथवा पंचायत की ओर से निर्माण के कार्यों में शामिल है तो वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत कामगारों के लिए सरकार ने कई कल्याण कारी योजनाएं चलाई गई हैं।
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम अधिकारी अथवा श्रम निरीक्षक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में शादी हेतु वितीय सहायता ,मातृत्व व पितृत्व प्रसुविधा ,शिक्षा हेतु वितीय सहायता ,चिकित्सा सहायता पेंशन सुविधा ,विकलांगता पेंशन ,अंतिम संस्कार हेतु सहायता मृत्यु सहायता । आदि योजनाएं है जिनका लाभ कामगारों को उठाना चाहिए ।उन्होंने बताया की कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण के लिए भवन एंवम सन्निनिर्माण कार्य मे कार्यरत कामगार की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए इन स्कीमों का लाभ उसी पात्र को मिलेगा जिसने पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिन तक भवन मार्गो ,सड़को पुलों आदि व पंचायत के द्वारा सभी ऐसे कार्य जैसे मनरेगा सरकार के अंतर्गत किये जा रहे भवन एवं सनिनिर्माण कार्य में कार्य किया हो ।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वाहन किया कि वे ज्यादा से ज्यादा कामगारों व उनके परिजनों को इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के प्रेरित करे ।वही इस मौके हाटकोट पंचायत के प्रधान जगदीश अत्रि ,कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर ,पंचायत समिति के सदस्य देवेंद्र तनवर, हाटकोट के उपप्रधान रोहित जोशी ,कोठी के उपप्रधान प्रीतम ठाकुर ,पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार ,संजय जोशी ,तेजेन्द्र सैनी ,विमला शर्मा ,सहित तीनो पंचायतो के पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे ।

.
