90 दिनो तक चलने वाला हस्तशिल्प व हथकरगा प्रशिक्षण सम्पन्न।

image

03 March 2021

बाघल टाईम्स : 

मंगलवार को हस्तशिल्प एवम हथकरघा निगम द्वारा ट्रेंड हस्तशिल्प व हथकरघा कामगारों को तकनीक व नए डिजाइन निर्माण प्रशिक्षण बारे चलाए गए 90 दिवसीय शिविर का समापन हस्तशिल्प व हथकरघा निगम उपाध्यक्ष संजीव कटवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर हस्तशिल्प व हथकरघा निगम सोलन के प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा मुख्यतिथि, बाहरी राज्य से आये प्रशिक्षक व डिजायनर रणवीर सिंह व अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया।

मुख्यतिथि ने कहा कि हस्तशिल्प हथकरघा निगम का कार्य काम देना नही बल्कि अच्छे कारीगरी करने वाले लोगो को जो काम से विमुक्त हो रहे हैं उन्हें पुनः अपने घरेलू व्यवसाय करने के लिए नई तकनीक व नए डिजाइन के बारे में सिखाना हैं।

 
उन्होंने कहा कि यह सोच प्रधान मंत्री मोदी की है। उनके द्वारा लोकल से ग्लोबल नीति के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न वस्तुओ से हस्तनिर्मित वस्तुओ के निर्माण के लिए 2000 लोगो को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही एमेजॉन व फ्लिपकार्ट के साथ ऑन लाइन जुड़ रहे हैं। ताकि हमारे कामगारों को विश्व मे भी पहचान व रोजगार मिले।

 
उन्होंने कहा कि सभी हस्तशिल्प हथकरघा कामगार 2 कदम चले तो निगम उनके साथ 4 कदम आगे चलेगा।ताकि स्वरोजगार के नए आयाम खुले यह जयराम ठाकुर मुख्य मंत्री हिमाचल की सोच है।उन्होंने कहा कि जो आपने सीखा है उसका सदुपयोग लगातार करे बाकी मार्किट व मूल्य के लिए निगम उनके साथ हमेशा तैयार हैं। कुछ स्वर्ण कामगारों ने मांग की कि सवर्ण कामगारों को स्टाइफण्ड मिलना चाहिए ताकि सवर्ण जाती में काम सीखने वालो में भी रुझान बढे।

इस मौके पर उपाध्यक्ष हस्तशिल्प एवं हथकरघा संजीव कटवाल, यशपाल कश्यप, मंडल अध्यक्ष डी के उपाध्याय,पार्षद नगर पंचायत अर्की सुरेंद्र षर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश ठाकुर, भावना गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!