रविवार को बथालंग में लगेगा एक स्वास्थ्य शिविर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 नवम्बर)मानव कल्याण समिति 9 नवम्बर, रविवार को ग्राम पंचायत पलानियाँ के बथालंग में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी जिसमें हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, आंख नाक गला रोग, शल्य और औषधि विशेषज्ञ सहित कई अन्य चिकित्सक रोगियों की जांच करेंगें।
इसके इलावा लिपिड प्रोफ़ाइल, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, ई०सी०जी०, रक्त जांच, दवाएं व चश्में इत्यादि मौके पर ही मुफ्त उपलब्ध होंगे। ज्ञात हो कि समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की क्षेत्र में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है, कुल मिला कर यह समिति का 19वां कैंप होगा।
समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने बताया है कि कैम्प की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि भारी संख्या में आकर लाभ उठाएं व जो लोग कोलेस्ट्रॉल व शूगर टैस्ट करवाना चाहते हैं वे खाली पेट आएं।