
बाघल टाइम्स
शिमला (23जून) हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे व वर्तमान विधायक अर्की राजा वीरभद्र सिंह का आज 87वां जन्मदिन है। जिसे प्रदेश की राजधानी सहित सभी विधान सभा क्षेत्र में उनके समर्थको द्वारा मनाया जा रहा है। उनके जन्मदिवस पर प्रदेश के राज्यपाल भंडारु दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शुभकामनाएं दी । वहीं सोशल मीडिया पर भी वीरभद्र सिंह के समर्थको का जन्मदिन की बधाई संदेश देने का दौरा जारी हैै ।

हालांकि वीरभद्र सिंह अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में उपचाराधीन हैं, लेकिन उनके समर्थकों में उनके जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह है।
वीरभद्र सिंह हाल ही में कोरोना संक्रमण को दूसरी बार मात देकर स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल वीरभद्र सिंह का शिमला के आई जी एम सी में उपचार चल रहा है।
23 जून 1934 में जन्मे वीरभद्र सिंह का सफर विधायक से शुरू हुआ। तथा इस सफर में बढ़ते ही चले गए और केंद्रीय मंत्री रहने के अलावा वह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। । बताया जाता है कि वीरभद्र सिंह राजनेता नहीं प्रोफेसर बनना चाहते थे। लेकिन उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आज प्रदेश की राजनीति में उनका अहम कद है। जिन्हें युग पुरुष के नाम से भी जाना जाता है।

बाघल टाइम्स की ओर से भी श्री वीरभद्र सिंह जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।