79 वर्ष का हुआ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स-डीसीएम लैंड ऑफ गॉड स्कूल प्रबन्धन ने कंस्ट्रक्शन साइटस में जाकर जरूरतमंदो को करवाया भोजन-
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (4 जुलाई )शिक्षा का उजियारा फैला रहा डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स 79 वर्ष का हो गया है। समूह के संस्थापक महान शिक्षाविद्व एम.आर दास की 110वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य में डीसीएम के विभिन्न स्कूलो में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
डीसीएम लैंड ऑफ गॉड स्कूल -डीलॉगस – में डीसीएम के संस्थापक की याद में कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत अन्नदान मुहिम का आयोजन किया गया

प्रधानाचार्य आन्नद दूबे ने बताया कि स्कूल विद्यार्थियो और स्टॉफ द्वारा कंस्ट्रक्शन साइटस पर जाकर जरूरतमंदो, मजदूरो और मिस्त्रियो को भोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ और उसमें डीसीएम ग्रुप के 80वें वर्ष में प्रवेश का लॉगो का विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ सदस्यो ने एम.आर दास के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया।
