68 दिनों बाद सुलझा सीमेंट विवाद, मुख्यमंत्री की ट्रक ऑपरेटर्स व कम्पनी प्रबंधन के साथ बैठक के बाद मालभाडे को लेकर बनी सहमति, कल से खुलेगी सीमेंट कंपनियां

68 दिनों बाद सुलझा सीमेंट विवाद, मुख्यमंत्री की ट्रक ऑपरेटर्स व कम्पनी प्रबंधन के साथ बैठक के बाद मालभाडे को लेकर बनी सहमति, कल से खुलेगी सीमेंट कंपनियां 

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (20 फरवरी) आखिरकार 68 दिनों के गतिरोध के बाद हिमाचल प्रदेश में अदानी समूह व ट्रांसपोर्टरों के बीच चल रहा सीमेंट विवाद खत्म हो गया है। सरकार की मध्यस्थता के बाद और कई दौर की बैठकों के बाद आज सीमेंट विवाद पर विराम लग गया। अडानी समूह और दाडलाघाट व बरमाणा प्लांट के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के बाद विवाद सुलझ गया। 

सीमेंट विवाद सुलझने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के 5 दिन बाद ही दाडलाघाट व बरमाणा दोनों सीमेंट कंपनियां बंद कर दी गई थी। उसके बाद सरकार ने दोनों पक्षों को सुना, क्योंकि हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपोर्टरों अन्य लोगों का रोजी रोटी इन प्लांट के साथ जुड़ी है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अडानी समूह और ट्रांसपोर्टरों के बीच के मसले को सुलझा लिया है और कल से अब यह प्लांट शुरू हो जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि छ टायर वाले ट्रक का रेट 10 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल, जबकि 12 टायर वाले ट्रक के लिए 9 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल दाम तय किए गए हैं। ऑपरेटर के जो बाकी मसले हैं वह संबंधित डीसी सुलझाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!