518 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने कराड़ाघाट मे दो कार सवार युवकों को दबोचा
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (20 जुलाई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत दो युवकों से 518 ग्राम चरस बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है । पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट थाना प्रभारी मोती सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि शिमला की ओर से दो युवकों द्वारा एक मारुति कार में चरस लाई जा रही है उन्हेंने तुरंत मुख्य आरक्षी बृजमोहन व अन्य पुलिसकर्मियों को शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराड़ाघाट गलू के समीप मे नाका लगाने के आदेश दिये।
जिसके पश्चात आज (वीरवार) करीब साढ़े 5 बजे शिमला की ओर से एक मारुति कार एचपी 28 A -7001 जिसमें दाड़लाघाट क्षेत्र के दो युवक मनीष और कुनाल सवार थे जिन्हे चैकिंग के लिए रोका गया । इस दौरान मारुति कार से करीब 518 ग्राम चरस बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी संदीप शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।