42 लाख रुपये की लागत से बनेंगी बाड़ीधार से बसंतपुर पेयजल योजना:अवस्थी

42 लाख रुपये की लागत से बनेंगी बाड़ीधार से बसंतपुर पेयजल योजना:अवस्थी

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 16 मार्च ) अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसंतपुर के कहडो़ग में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत विधायक संजय अवस्थी ने स्थानीय जन समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व संजय अवस्थी ने कहड़ोग गांव में 02 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को दूर कर उनके जीवन को सरल बनाना है।

कार्यक्रम में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया।इसके अलावा बाकी समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान बसंतपुर, कहडोग, शहरोल, सहलाना, हरथु, भेल, कुलायिन, ठांगर आदि गांव के लोगों की समस्याओं को विधायक ने सुना।

उन्होंने कहडोग गांव के लिए एंबूलेंस मार्ग के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए, सामुदायिक भवन कहडोग के छत निर्माण के लिए 03 लाख रुपए, कहडोग से देवधार मन्दिर तक मार्ग मुरम्मत के लिए 01 लाख रुपए, बाड़ीधार से बसन्तपुर कहडोग तक पेयजल योजना के लिए प्राकलन के अनुसार 42 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने युवक मण्डल कहडोग व हरथु, महिला मण्डल कहडोग, हरथु, बसन्तपुर व पुरायणा को 11-11 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में साहिबा युवक मण्डल कहडोग द्वारा ‘नशा निवारण’ पर एक प्रस्तुति दी गई ।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, ग्राम पंचायत बसन्तपुर के प्रधान राम चन्द ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान शहरोल कमलेश देवी, महिला मण्डल कहडोग की प्रधान विमला देवी, महिला मण्डल बसन्तपुर की प्रधान लता ठाकुर, युवक मण्डल हरथु के प्रधान जय प्रकाश, युवक मण्डल कहडोग के प्रधान दिनेश ठाकुर, ग्राम विकास समिति कहडोग के प्रधान हरीश ठाकुर तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!