4 अगस्त से 9 अगस्त तक इन क्षेत्रों मे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित!
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त) विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ई0 नीरज कुमार ने जानकारी दी है कि 11 के0 वी0 एच0 टी0 लाइन के रखरखाव कार्य के चलते 4 अगस्त को घनागु घाट ,छिब्बब, ध्यानपुर, कलाहरन, मांडी 5 , 6 अगस्त को बाहवां, ताल ,बपडोंन ,शेरपुर, बपडोंन, मोहल, बनिया देवी खैर घाटी ,सरोन, डीसीएम मॉडल स्कूल चथड्याना ,7 अगस्त को बखालग ,सेरी सरोग ,लवाह ! 8 अगस्त को कोटली फांवा दस्सल ,चमयावल ,समोती! 9 अगस्त को मधुबन, कडयाह, घुमारी, जालपाघाटी व साथ लगते गांव में में विद्युत बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
