Follow us on Social Media
370 रोगियों की हुई निशुल्क जांच , मानव कल्याण समिति ने बथालंग में लगाया चिकित्सा शिविर।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 नवम्बर) मानव कल्याण समिति अर्की ने प्रधान राजेंदर गौतम की अगुवाई में अर्की उपमंडल के बथालंग में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
इस कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत पांडा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश शर्मा व डॉ पल्लवी शर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ सोमेश, शल्य चिकित्सक डॉ अमृतांशु शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सांगे नेगी व डॉ अमित शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ऋचा शर्मा एवम समिति के संस्थापक डॉ० संत लाल शर्मा द्वारा 370 से अधिक रोगियों की जांच की जिनमें 91 वर्षीय वृद्धा अमरावती भी शामिल रही।
इस दौरान सभी रोगियों को दवाएं समिति द्वारा मुफ़्त उपलब्ध करवाई गई व 70 से अधिक रोगियों को नज़र के चश्में भी फ्री वितरित किए गए। कैंप में 40 रोगियों की ई०सी०जी०, 165 रोगियों का बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, 79 रोगियों का कोलेस्ट्रॉल तथा 93 रोगियों की रक्त जांच की गई।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान यशवन्त सिंह ठाकुर, समाज सेवक प्रकाश चंद व स्थानीय जनता ने इस आयोजन के लिए समिति का आभार जताया।
समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि 2010 में स्थापित यह समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की क्षेत्र में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है यह समिति का 19वां कैंप था।
कैंप के समापन पर समिति के प्रधान राजेंदर गौतम ने अपने संबोधन में सभी जनप्रतिनिधियों, स्थानीय जनता, स्वयं सेवकों, स्थानीय स्कूल प्रबंधन व स्कूल प्रशासन, पैरा मेडिकल स्टाफ, सभी चिकित्सकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन व समिति के सभी सदस्यों का कैंप को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर एस०एम०सी० प्रधान मदन शर्मा, नरेश शर्मा, युवक मंडल प्रधान जय कृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।