
12 April 2021
बाघल टाइम्स
आई .टी .आई. ट्रेंड पंप ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान शेर सिंह राणा व महासचिव हरचरण सिंह , वृत्त प्रधान हरी चंद ,अर्की मंडल प्रधान ओम प्रकाश सलाहकार सतीश ठाकुर और महासचिव भुवनेश्वर शर्मा द्वारा जल शक्ति विभाग वृत्त सोलन में पंप ऑपरेटर वर्ग को सरकार द्वारा तय ग्रेडेशन और पदोन्नति लाभ समय पर जारी न होने पर कड़ा एतराज जाहिर किया है I
प्रेस के नाम जारी बयान में महासचिव हरचरण सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा वर्ष 2017 में जल शक्ति विभाग में सोलन वृत्त का गठन किया गया था। लेकिन नये गठन के पश्चात् क्लास –III पंप ऑपरेटर वर्ग के साथ सभी तकनीशियन श्रेणियों को जो ग्रेडेशन लाभ वृत्त से प्रत्येक वर्ष जारी होने चाहिए थे, वे तीन वर्ष से अधिक समय बीत जाने के पश्चात् भी जारी नही किये गये है I
सोलन वृत्त के अंतर्गत नाहन वृत्त से मंडल सोलन, नालागढ़ मंडल तथा वृत्त शिमला -09 से अर्की मंडल को शामिल किया गया है I सोलन वृत्त के अंतर्गत पंप ऑपरेटर भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत विभिन्न वृत्त से दैनिकभोगी कार्यकाल से नियमित और सीधी भर्ती में अनुबंध के पश्चात् नियमित पंप ऑपरेटर शामिल हुए हैं I उन सभी को वरिष्ठता नुक्सान न उठाना पड़े और सरकार द्वारा तय वरिष्ठता नियमों के आधार पर ही वरिष्ठता सूची जारी हो सके I एसोसिएशन 2017 के पश्चात् से मौजूदा वृत्त अधिकारियों के समक्ष वितीय लाभ जारी करने का आग्रह करता आ रहा है I लेकिन विडम्बना की बात है कि वृत्त के द्वारा अभी 2021 तक वरिष्ठता सूची सरकार द्वारा तय वरिष्ठता नियमों के तहत बनाकर फाइनल नहीं की जा सकी है I
वृत्त के द्वारा वर्ष 2018 में और 2019 तक की वरिष्ठता सुची जारी की गयी थी और दोनों वरिष्ठता सूचियों में वरिष्ठता के विषय में दिन-रात का अंतर है और यह केवल आयु और नियमितीकरण तिथि को ही आधार बनाकर जारी की गयी है I जिसमे दैनिक भोगी और अनुबंध आधार पर भर्ती पंप ऑपरेटर वर्ग को वरिष्ठता लाभ जारी करते समय वरिष्ठता सूची में सरकार द्वारा तय वरिष्ठता नियमों को दरकिनार किया गया है I जिसके कारण कनिष्ठ पंप ऑपरेटर वरिष्ठ और वरिष्ठ पंप ऑपरेटर को कनिष्ठ बनाया गया है I वरिष्ठता सूची विभाग में किसी भी कर्मचारी के सभी वितीय लाभ जारी करने का आधार होता है I
पिछले 3 वर्ष में लगभग 40 पंप ऑपरेटर में से कुछ तो पदोन्नति लाभ इन्तजार में और बाकी बचे एक मात्र ग्रेडेशन लाभ के बिना ही सेवानिवृत हो चुके हैं और प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं I समय पर फोरमैन पदोन्नति और ग्रेडेशन वितीय लाभ जारी न होने से जहाँ सेवा पर कार्यरत पंप ऑपरेटर नुक्सान झेल रहा है तो वहीं 30 से 32 साल के सेवाकाल के पश्चात् पंप ऑपरेटर पद पर ही सेवानिवृत हो रहे हैं और साथ ही मूल वेतनमान के अनुसार सेवानिवृति के पश्चात् जो वितीय लाभ जारी होने थे, के अलावा जो पेंशन जारी होनी थी उसमें भी हर महीने वितीय नुक्सान उठाना पड़ रहा है I
एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि सरकार इसमें कड़ा संज्ञान ले ताकि विभाग में सोलन वृत्त के अंतर्गत सरकार द्वारा तय वरिष्ठता लाभ सहित सभी पदोन्नति ,कन्फर्मेशन और वितीय लाभ समय पर जारी हो सकें I यदि विभाग के द्वारा नये वृत्त के गठन के पश्चात् इसी तरीके से लाभ जारी करने हैं तो सरकार से मांग की है कि नये वृत्त का गठन न करे और न ही मंडलों को दूसरे वृतों में शिफ्ट करे I क्योकि जो एकमात्र लाभ तकनीशियन वर्ग को मिल रहे होते हैं उनके इन्तजार में ही वे सेवानिवृत हो रहे हैं I
