
बाघल टाइम्स
अर्की
(25 मई) विद्युत उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले अनुभाग डुमैहर के गांव कोट,सुन्नी,जघाणा तथा विद्युत उपमण्डल भूमति के अंतर्गत आने वाले अनुभाग बलेरा एवं जयनगर के सभी गांव में विद्युत लाइन के मुरम्मत कार्य हेतु बिजली की आपूर्ति 28 मई 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी । इसकी सूचना देते हुए विनोद कुमार भट्टी ,सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल अर्की ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है ।
