
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 नवम्बर) मानव कल्याण समिति का वार्षिक समारोह 28 नवम्बर को प्रधान मनोहर लाल की अगुवाई में सामुदायिक भवन अर्की में मनाया जाएगा। इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2010 में स्थापित यह समिति हर वर्ष अर्की क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करती आई है। केवल 2020 में कोरोना के कारण यह समारोह आयोजित नहीं हो पाया था। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों में तहसील स्तर पर सत्र 2019-20 की मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान के लिए अर्की की भूमिका व तक्षिता, द्वितीय स्थान कुनिहार के सचिन तथा तृतीय स्थान के लिए अर्की की अश्मिता व धुंदन के रोहित को और जमा दो के लिए मांगल की पूनम, डूमैहर की आदिति व अर्की के हर्ष को पुरस्कृत किया जा रहा है।

आशा शर्मा द्वारा छात्राओं के लिए घोषित बी०आर०शर्मा मैमोरियल पुरस्कार से जमा दो वर्ग में कुनिहार की आरुषि, बनी मटेरनी की दीक्षा तथा मैट्रिक वर्ग में दाड़ला की पल्लवी बंसल को नवाजा जाएगा।
संस्था के सचिव राजेश कपाटिया ने जानकारी दी कि समारोह में जाने माने साहित्यकार डॉक्टर हेम राज कौशिक, रसायन विज्ञान में उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले डॉ नीरज गुप्ता, राष्ट्रपति पुलिस मेडल से अलंकृत सेवा निवृत पुलिस इंस्पेक्टर श्री उमा दत्त व बातल गांव के समाजसेवी दिनेश शर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा।
समिति को समय समय पर आर्थिक व भौतिक सहयोग करने वाली विभूतियों को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है
