26 हजार ने पास की पुलिस भर्ती परीक्षा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया परीक्षा परिणाम

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (06 अप्रैल) पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।

पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित करने की पुष्टि आईजी एपीटी जेपी सिंह ने की है। जरनल कैटेगिरी में 50 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वालों की सूची तैयार करके जिलों के एसपी को भेजी गई है। इसके अलावा रिजर्व कैटेगिरी में 40 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करके जिलों में भेजी गई है।

 

 पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। पुलिस भर्ती प्रमाण पत्रों के आधार पर 15 नंबर दिए जाएंगे, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 2.5 नंबर, ग्रामीण व बैकवर्ड एरिया के अभ्यर्थियों को एक नंबर, लैंडलेस अभ्यर्थियों को एक नंबर, एनएसएस और एनसीसी के चार नंबर, एलएमबी लाइसेंस के 1.5 नंबर, स्पोट्र्स कोटे के अभ्यर्थियों का इंटरनेशन/ओलंपिक/नेशनल लेवल के खिलाड़ी को एक नंबर दिया जाएगा।

 

 

 पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित करने की पुष्टि आईजी एपीटी जेपी सिंह ने की है। आईजी जेपी सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम के बाद अब जिला स्तर पर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, उसके बाद मैरिट के आधार पर चयनित किए जाने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!