
बागल टाइम्स
23 मार्च मंगलवार को एस डी एम कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा जानकारी देते हुए एस डी एम विकास शुक्ला ने बताया कि उपमंडल के सभी विभागो के उच्च अधिकारियों के साथ मंगलवार 11बजे बैठक की जाएगी जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गहन चर्चा की जाएगी ।साथ ही अधिकारियों के सुझाव भी लिए जाएंगे ।
इसके अलावा क्षेत्र के दो बड़े सीमेंट उद्योग अल्ट्राटेक तथा अंबुजा सीमेंट कंपनी के उच्च अधिकारी तथा सभी ट्रांसपोर्टर यूनियन तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी।
इसके अलावा स्थानीय पुलिस को कोरोना के नियम का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों व ढाबा संचालकों सहित अन्य कर्मचारियों के आरटी पीसीआर जांच शुरू कर दी गई है तथा लोगों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।

