
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (21जुलाई) अपनी माँगो को लेकर पिछले 357 दिनों से राजधानी शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठा करुणामूलक संघ 23 जुलाई को पालमपुर में महा आक्रोश रैली का आयोजन करने जा रहा है।
प्रेस के नाम जारी एक ब्यान में प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार जब तक क्लास-सी व अन्य मांगों को लेकर कोई फैसला नहीँ लेती तब तक हर जिले से सरकार के खिलाफ करुणामूलक संघ हल्लाबोल करेगा ,जिसका आगाज 23 जुलाई शनिवार को 11 बजे होली कला मंच से किया जायेगा । उन्होंने कहा कि यह रैली होली कला मंच से ठीक 11 बजे आरंभ होगी व पुलिस स्टेशन पालमपुर व सिविल हॉस्पिटल से होकर एसडीम कार्यालय पालमपुर तक जाएगी व एसडीम कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि करुणामूलक संघ पिछले 357 दिनों से राजधानी शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठा है।इतना लम्बा समय होने के बावजूद सरकार के अडियल रवैये को देखकर करुणामूलक आश्रितों में काफी रोष है।

यह है मुख्य मांगे
(1) समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों ब यूनिवर्सिटी में लंबित पड़े क्लास-सी के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के केसों छठे वेतन आयोग मे छूठ देकर को जो 7 मार्च 2019 की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |
(2) क्लास -डी में जीतने भी मामले विभागों, बोर्डों और निगमों के पेंडिंग वित विभाग के पास फंसे है उन्हे जल्द कैबिनेट में लाकर मोहर लगाई जाए
(3) पॉलिसी में संशोधन किया जाए व 62500 एक सदस्य सालाना शर्त को हटाई जाए |