
2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की रिवाइज्ड पेंशन के मसले को जल्द निपटाए सरकार : संघ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 अक्तुबर) वीरवार को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई अर्की की बैठक प्रधान देवी रूप अत्र्री की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह अर्की में संपन्न हुई।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य केoसीo शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समस्त पेंशनर्स ने सरकार से मांग की कि 8% डीए जो जुलाई 22 और जनवरी 23 से देय है उसे शीघ्र जारी किया जाए। साथ ही सरकार से मांग की गई कि जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की रिवाइज्ड पेंशन के मसले जो महालेखाकार कार्यालय शिमला में लम्बित पड़े हैं उन्हें निपटाने हेतु कार्यवाही अमल में लाई जाए।

बैठक में यह भी मांग रखी गई की जो फैसला माननीय हाईकोर्ट ने रिवाइज लीव एनकैशमेंट का दिया है उसे सरकार शीघ्र लागू करें ताकि सभी पेंनशनरों को समय पर इसका लाभ मिल सके।

बैठक में कर्मचारियों ने रोष व्यक्त किया कि उनके दो-तीन साल से जो मेडिकल बिल भिन्न-भिन्न विभागों में लंबित पड़े हैं जिनके भुगतान के लिए सरकार विभागों को आवश्यक निर्देश दें।
इस अवसर पर में महासचिव आरoआरo वर्मा सदस्य प्रेम शर्मा, पदम देव शर्मा, हंसराज शर्मा, कामेश्वर शर्मा, बनवारी लाल शर्मा कमल प्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।