
1 April 2021
बाघल टाइम्स नैटवर्क
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में लोगों को संबोधित करते हुए दी। बता दें कि एक दिवसीय दौरे के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार सुबह कुल्लू पहुंचे हैं ।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर सरकार 5-6 दिन में समीक्षा बैठक करेगी। उसके बाद सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। सीएम ने कहा कि टीकाकरण के साथ कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। सीएम ने कहा कि सरकारी आवास से स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी में समस्या नहीं होगी।
