
बाघल टाइम्स नेटवर्क
18 दिसंबर// ऊना के कुठार खुर्द गांव में शनिवार को एक 14 वर्षीय किशोर की कुत्तों के बुरी तरह से नोंचने से मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कर्ण प्रताप (14) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कुठार खुर्द मानसिक रूप से अस्वस्थ था। शनिवार सुबह वह घर के पास ही खेलने गया था। दोपहर बाद करीब तीन बजे लकड़ी लाने जा रहे एक दंपती ने रास्ते में बालक को लावारिस कुत्तों की ओर से नोंचते हुए देखा।
उन्होंने कुत्तों को पत्थर मारकर भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके पश्चात दंपती ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने बालक को बुरी तरह से नोंच डाला था।
शव की पहचान करना मुश्किल हो गया था।

उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि
शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण साफ होंगे।
