
साई पंचायत में ग्राम सभा का कोरम हुआ पूरा, स्थानीय लोगोँ ने रखी कई मांगे।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(11अक्तुबर) मंगलवार को विकास खंड कुनिहार के अतंर्गत साई पंचायत मे ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान हरीराम वर्मा द्वारा की गई, जबकि बैठक बलेरा वार्ड बीडीसी सदस्य शशिकांत विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगो पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा ग्राम पंचायत के अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर में उप प्रधान ,वार्ड सदस्यों सहित करीब 116 लोगोँ ने भाग लिया।