
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 जुलाई) विद्युत मंडल अर्की के गलोग फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव पलोग, तमरेड बथालंग बंगोरा, गलोग , प्लानिया , जावड़ा , चईयां खजला ,गोरी बांदी, तथा खीडिघाटी में 12 ,14 तथा 16 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एचटी लाइन के लकड़ी के पोल बदलने के कार्य के चलते बिजली सप्लाई बाधित रहेगी यह जानकारी विद्युत मंडल के सहायक अभियंता मनमोहन सिंह चंदेल ने दी।
