12 सितंबर को विद्युत उपमंडल अर्की के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित!
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 सितंबर) विद्युत उपमंडल अर्की ने सहायक अभियंता नीरज कुमार कतना ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन मुरम्मत कार्य के चलते अर्की, बातल, गलोग, एनसीपीसी और शालाघाट क्षेत्र में 12 सितंबर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि यदि मुरम्मत कार्य पूरा नहीं होता है, तो 13 सितंबर को पूरा किया जाएगा । उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
