11 वर्ष पूर्व बना जिम सेंटर धूल फांकने को मजबूर।

image

20 April 2021

बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)

सरकार द्वारा हर पंचायतों में जिम खोलने के लिए प्रयास के साथ बढ़ावा तो दिया जा रहा है,लेकिन कुछ एक पंचायतों में जिम स्थापित होने पर भी इतनी महंगी महंगी मशीने धूल खाने को मजबूर है।जी हां आपको बता दे कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में जिम तो स्थापित कर दिया है लेकिन दुर्भाग्य ये है कि स्थानीय युवाओं को इसका फायदा नही मिल रहा है,क्योंकि जिस समय से जिम पंचायत में स्थापित किया है तब से लेकर अब तक इसका फायदा युवाओं को ना मात्र मिला है ओर इतने महंगी जिम मशीनरी का सरकार द्वारा खर्च किये गए लाखों रुपये को पंचायत द्वारा जिम मशीनरी को स्टोर रूम में रखकर धूल फांक रही है।गोर रहे कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में 2010 में प्रदेश सरकार ने जिम को स्थापित किया था,लेकिन दुर्भाग्य ये है कि जिम मशीनरी का कोई फायदा स्थानीय युवाओं को नही मिल रहा है,जिसके कारण स्थानीय युवाओं को प्राइवेट जिमों का सहारा लेना पड़ रहा है।पंचायत दाड़लाघाट में जब जिम स्थापित किया था तो पंचायत के खुले हॉल में जिम रखा हुआ था लेकिन अभी हाल में ही जिम की मशीनों को खोल कर स्टोर में रख दिया है,जिससे प्रदेश सरकार के पंचायतों में जिम खोलने के बढ़ावे को ग्राम पंचायत दाड़लाघाट द्वारा ठेंगा दिखा जा रहा है।स्थानीय युवाओं में संजय,मोक्षित,रमन,रोहित,मुकेश,दिनेश,अक्षय,शुभम,संदीप,मनीष सहित अन्य युवाओं ने कहा कि पंचायत दाड़लाघाट के प्रतिनिधियों को चाहिए कि सरकार द्वारा इतनी महंगी जिम मशीनों को स्थानीय युवाओं के प्रयोग में लाकर प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ावे दिए जा रहे हर पंचायत में जिम खोलने से जहाँ स्थानीय युवाओं में शाररिक विकास होगा वही नशे जैसे ग्रस्त चीजों से दूर रहने में युवाओं को जिम का फायदा मिल सकेगा।

जब इस बारे पंचायत प्रधान दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि यहाँ काफी समय से जिम लगा हुआ था लेकिन अब कोई भी जिम सीखने नहीं आ रहा था जिस कारण आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोकमित्र संचालक को हॉल दे दिया,अगर अब भी कोई जिम सीखने के लिए आता है तो चला दिया जाएगा और इसका समय सुबह 10 से 5 बजे तक ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!