
11 दिनों से लापता युवक का फंदे से लटका मिला शव, कुनिहार पुलिस ने मामला किया दर्ज
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (26 फरवरी) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत उच्चागांव में एक युवक का शव बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 फरवरी को 31 वर्षीय मृतक नरेश कुमार पुत्र हीरालाल गांव उच्चागांव की माँ ने थाना कुनिहार में अपने बेटे के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की तथा उसे ढूढने में मदद की गुहार लगाई थी। शिकायत के अनुसार मृतक नरेश कुमार 15 फ़रवरी रात से घर नही आया तथा एक रस्सी लेकर घर से चला गया । परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला इस दौरान उसका फोन भी बंद था।

25 फ़रवरी शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के नजदीक ही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में युवक का लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की है।
