
30 March 2021
बाघल टाइम्स
विद्युत उपमण्डल अर्की के अंतर्गत आने वाले अनुभाग डुमेहर के सभी गांव तथा विद्युत उपमण्डल भूमति के अंतर्गत आने वाले अनुभाग बलेरा एवं जयनगर के सभी गांव में 31 मार्च,1 व 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11 केवी एचटी डुमेहर के उपकेंद्र के रखरखाव को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 विनोद कुमार भट्टी ने दी है ।
