बाघल टाइम्स नेटवर्क
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे 17- अप्रैल- रविवार- वैशाख मास
1* दिल्लीः हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल, तोड़फोड़ के बाद आगजनी, पुलिसकर्मी समेत दर्जनों घायल
*2* दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर एक्शन में सरकार, गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को दिए सख्ती के निर्देश

*3* त्योहारों पर 10 शहरों में उपद्रव: अब दिल्ली में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, यह देश को अस्थिर करने की साजिश या कुछ और?
*4* सवाल उठ रहा है कि आखिर हिंसा की घटनाएं अचानक से क्यों बढ़ गई हैं, इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश तो नहीं? देश में पहली बार त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा की इतनी अधिक घटनाएं सामने आई हैं।

*5* प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी से मुलाकात: कांग्रेस का जी-23 कैसे पचा पाएगा पीके को! बड़े नेता पहले भी करते रहे हैं विरोध
*6* जल्द कांग्रेस के होंगे प्रशांत किशोर! 2024 चुनावों को लेकर हुई पार्टी के दिग्गज नेताओं संग मीटिंग में समझाया प्लान<<+D®2>>
*7* देश में ईंधन की मांग घटी: पेट्रोल में 10 फीसदी तो डीजल की डिमांड में 15 फीसदी की गिरावट, कीमतों में तेजी का असर
*8* हेट स्पीच को लेकर 13 विपक्षी दलों ने जारी किया संयुक्त बयान, संप्रदायिक हिंसा पर पीएम की चुप्पी पर जताई हैरानी
*9* विपक्ष के साझा बयान पर अनुराग ठाकुर का तंज, विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य अशांत
*10* उपचुनाव नतीजे: बिहार में RJD, बंगाल में TMC का जलवा,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अपना वर्चस्व रखा, चार राज्यों में कहीं नहीं खुला BJP का खाता
*11* उपचुनाव में MVA की जीत पर बोले संजय राउत- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा पर गंदी राजनीति ने नहीं किया काम.
*12* दिल्ली में कोरोना का टॉप गियर, 461 नए केस; 5.33 प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी रेट
*13* राजस्थान:अशोक गहलोत और सचिन पायलट की दूरी कम करने में सफल नहीं हो रहा कांग्रेस आलाकमान<<+D®2>>
*14* ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को आएंगे भारत, दो बार रद्द हुआ था दौरा।