10वीं,12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक पास अभ्यर्थी को सुनहरा मौका। आईटीआई, दाड़लाघाट में लगेगा रोजगार मेला

10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक पास अभ्यर्थी  को सुनहरा मौका। आईटीआई, दाड़लाघाट में लगेगा रोजगार मेला

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 02 जुलाई ) अंबुजा फाउंडेशन आईटीआई, दाड़लाघाट में टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से 04 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के स्टेट हेड, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल भूपेश शर्मा द्वारा दी गई है।

इस रोजगार मेले का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों जैसे मशीन ऑपरेशन, कस्टमर केयर, सिक्योरिटी, फिटिंग, एसेम्बली, बिजनेस डेवलपमेंट आदि के लिए नौकरियां उपलब्ध होंगी।

10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक पास अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

रोजगार मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां

टीम प्लस एच आर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मशीन ऑपरेटर

स्थान -फरीदाबाद, वेतन -₹13,000 – ₹21,000

अनाम कंसल्टेंसी ( Anam Consultancy) – कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, नोएडा वेतन ₹12,000 – ₹13,000

31 पैरलल ( 31 Parallel ) –कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, शिमला,वेतन ₹13,500 – ₹25,000)

इंदोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – फिलामेंट स्पिनिंग टेक्नीशियन बद्दी, वेतन ₹14,800 – ₹15,000

आईआईजेआईएन ( IIJIN Electronics ) इलेक्ट्रॉनिक्स –फिटर मैकेनिकल एसेम्बली फरीदाबाद, वेतन ₹11,000 – ₹22,000)

मेधावी एस्पायर ( Medhavi Aspire ) –एचआर भर्ती, सहायक प्रबंधक पुणे, वेतन ₹13,000 – ₹20,000

ईवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड –सुरक्षा गार्ड बद्दी, वेतन ₹13,000 – ₹22,000

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस – बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव अर्की/दाड़लाघाट, वेतन ₹25,000 – ₹40,000)

वोन ( Vone ) इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड – मशीन ऑपरेटर गुरुग्राम, वेतन ₹13,000 – ₹18,000

मेधावी एस्पायर Medhavi Aspire ) प्राइवेट लिमिटेड –आईटीआई पास युवाओं के लिए विभिन्न पद, वेतन ₹15,000 – ₹18,000)

हिरो इलेक्ट्रिक लुधियाना, मंजुश्री बद्दी, महिंद्रा एंड महिंद्रा पुणे, अशोक लिलेंड बेंगलुरु

एस सिएनमरू ( S. Seinumeru ) पुणे, यूनिपार्ट ( Unipart ) लुधियाना

विशेष आग्रह:

राज्य के सभी योग्य युवा, विशेष रूप से आईटीआई, डिप्लोमा धारक और तकनीकी कौशल प्राप्त अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। यह रोजगार मेला नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है।

अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आईटीआई या टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल, हिमाचल प्रदेश के राज्य कार्यालय से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!