1.5 किलोग्राम चरस के साथ छामला (दाड़लाघाट) का युवक गिरफ्तार

पुलिस ने 1.5 किलोग्राम चरस के साथ छामला (दाड़लाघाट) का युवक किया गिरफ्तार।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 21 अप्रैल ) सोलन पुलिस द्वारा जिला में चरस, चिट्टा हैरोईन तथा अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस के निरंतर प्रयासों से जिला में नशा तस्करी करने वाले गिरोहों की गतिविधियों में गिरावट भी दर्ज की गई है।

 

इसी कड़ी में पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना मिलने पर एक नशा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि बलबीर सिंह नाम का एक व्यक्ति अपनी कार में चरस लेकर भराड़ीघाट से दाड़लाघाट की ओर आ रहा है।

 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पंहुंचकर इस कार को गाँव छामला के पास रोक लिया। कार की तलाशी के दौरान इस कार के अन्दर से करीब 1.5 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

 

पुलिस थाना दाड़लाघाट में एन0डी0 पी0सी0 की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी बलबीर सिंह उर्फ बल्लू गांव छामला, डाकघर नवगांव, (अर्की )को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही नशा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया। 

 

पुलिस ने आरोपी के पहले के अपराधिक रिकार्ड की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सदीप शर्मा ने की है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!