
अर्की में 09 अप्रैल को जिला पेंशनर संघ सोलन कार्यकारिणी का होगा चुनाव।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 अप्रैल) भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला सोलन का चुनाव 09 अप्रैल को होने जा रहा हैं।
यह जानकारी देते हुए पेंशन संघ महामन्त्री इंदर पाल शर्मा ने बताया कि पेंशन संघ की समस्त इकाइयों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी समेत समस्त सदस्यों को इसकी सूचना दी गई है।

उन्होंने कहा कि भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 09 अप्रैल को सुबह 10 बजे पीडबल्यूडी विश्राम गृह अर्की में में किया जाएगा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर पर्यवेक्षक विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

उन्होंने सभी सदस्यों से जिला सोलन की नई कार्यकारिणी का गठन में भाग लेने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम में सबको दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने हर इकाई के अध्यक्ष से कम से कम 20-20 सदस्य साथ लाने की अपील की है। इसके साथ ही 08 अप्रैल दोपहर 02 बजे तक अपनी इकाई की संख्या सूचित करने का आग्रह किया है।