
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(18 नबम्बर) हिमाचल होमगार्ड डेमो बैंड एसोसिएशन की बैठक वीरवार को अर्की में की गई। बैठक में पूरे हिमाचल होमगार्ड वाहनियों के बैंड मास्टर तथा जवानों ने भाग लिया । प्रेस के नाम एक बयान जारी करते हुए एसोसिएशन के उपप्रधान नंदलाल शर्मा शर्मा ने बताया कि हिमाचल होमगार्ड 1981 से हिमाचल में कार्य कर रहा है यह बैंड विवाह तथा अन्य समारोह में बुकिंग बजाकर पैसा विभाग को जमा करवाता रहा है लेकिन यह पैसा कहां जाता है या इसका कोई आज तक ऑडिट हुआ या नहीं इस बाबत एसोसिएशन पूछना चाहती है कि यदि इसका ऑडिट हुआ है तो एसोसिएशन को भी बताया जाए। तथा बैंड कर्मियों को भी इसका लाभ दिया जाए

इसके अलावा बैंड के जवानों को सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें किसी तरह की वित्तीय मदद नहीं दी जाती। एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि की बैंड कर्मियों को भी वित्तीय लाभ दिया जाए।
