
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (25 फरवरी) विधान सभा अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने हिमाचल बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा में भाग लिया । उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में बीजेपी सरकार का यह अंतिम बजट सत्र है । संजय अवस्थी ने सदन में कहा कि कोरोना महामारी पर राजनीति नही होनी चाहिए । कोरोना काल मे जितनी मौते होने का आंकड़ा सरकार बता रही है यह गलत है । बताया जा रहा है कि सभी मौते कोरोना महामारी से नहीं हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार को आंकड़ों का ऑडिट कर महामारी से मरने वालों की सही जानकारी सदन को बतानी चाहिए।
अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं , चरमरा गई हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होती तो सीएम को अपने इलाज के लिए दिल्ली एम्स नहीं जाना पड़ता ।उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल में स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं को सुदृढ़ करने की गलत जानकारी दे रही है । सरकार ने पिछले चार वर्षों में ऐसा कुछ नही किया है जैसा कि राज्यपाल के अभिभाषण में दर्शाया गया है ।

अवस्थी ने कर्मचारियों के ऊपर मुख्यमंत्री द्वारा की टिपणी पर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन में यह कहना कि पहले कर्मचारियों ने कांग्रेस सरकार की ऐसी तैसी की थी अब हमारी कर रहें है । जैसे शब्द सदन में प्रयोग करना मुख्यमंत्री को सोभा नहीं देता । उन्होंने कहा कि सदन का एक अपना डेकोरम होता है उसका मान – सम्मान सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों करना चाहिए ।

तो जब veer badhar max hospital में जाते थे तब कांग्रेस ने कौन से hospital hp main बनाये थे