
19 April 2021
बाघल टाइम्स
अब तक यूके स्ट्रेन के पांच मामलों के अलावा हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज एक्टिव मामले 8 हजार के पार हो गए हैं। एक समय वो भी था जब प्रदेश में केवल 18 मामले रह गए थे। लेकिन मार्च में कोरोना की दूसरी लहर चली और रोजाना नए मामले आने लगे। अब हालात यह हैं कि प्रतिदिन होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं और नए मामले 1 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ निपुन जिंदल ने कहा कि इससे प्रदेश की चिंता भी बढ़ गई है। कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा तेज है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। तीनों नियमों की ईमानदारी से पालना करनी चाहिए। फेस कवर करना, हाथ सेनिटाइज करते रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का लोग ध्यान रखें। इसके साथ ही चौथा स्तंभ वेक्सिनेशन है जिसमें हिमाचल बेहतर काम कर रहा है। डॉ निपुन जिंदल के मुताबिक अब तक साढ़े 11 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें 1 लाख 36 हजार को दूसरी डोज भी लग चुकी है। हर रोज 30 से 40 हजार लोगों को पहली डोज लगाई जा रही है। हिमाचल में 45 वर्ष से ऊपर के 17 से 18 लाख लोग हैं जिनमें 10 लाख को पहली डोज लग गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि पात्र आगे आएं और वैक्सीन लगाएं।
गौरतलब है कि हिमाचल में यूके स्ट्रेन का भी खतरा मंडरा रहा है। अब तक 5 मामले यूके स्ट्रेन के आ चुके हैं जिसमें 1 सोलन और 4 सिरमौर से हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 500 सैंपल और भेजे हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। बहरहाल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब लापरवाही बरती गई तो नुकसान अपना ही होगा। ..डॉ निपुन जिंदल, मिशन निदेशक एनएचएम।
