
बाघल टाइम्स नेटवर्क
08 जनवरी// हिमाचल प्रदेश में कोरोना केस में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में 728 नए मरीज मिले हैं। वहीं 70 मरीज ठीक भी हुए है एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 2811 हो गई है. इधर, प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट कांगड़ा बनता जा रहा है, यहां पर हर रोज केस बढ़ रहे हैं यहां पर कोरोना टेस्टिंग में तेजी आई तो महज एक दिन में 219 पॉजिटिव केस सामने आये हैं।
कांगड़ा में अब तक 53 हजार 420 कोरोना केस आ चुके हैं।जबकि 51 हज़ार 130 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
.

.
