
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (11 अक्तुबर)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत पूरे राज्य में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिले में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी है। जबकि रोहतांग दर्रा, बारालाचा, घेपन पीक, नीलकंठ, कुगती जोत, लेडी ऑफ केलांग और आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

स्पीति में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। अक्तूबर माह के दूसरे पखवाड़े में ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से घाटी में ठंड ने दस्तक दी है। जिस कारण पहाड़ी क्षेत्र के में रहने वाले लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल दिए हैं। धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी दर्ज की गई है।
