


मौसम विभाग का मैदानों में बारिश का यलो अलर्ट
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज , यानी बुधवार को मौसम करवट लेगा और मैदानों में बारिश व पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मैदानी भागों में कहीं-कहीं बारिश के साथ बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है। दस से 12 फरवरी तक राज्य में मौसम के पूरी तरह साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 24 घंटों में मैदानी जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी व कांगड़ा में कुछ स्थानों पर गरजन के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के कारण बिगड़े हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए है। प्रदेश में 207 सड़कें बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संपर्क अभी भी कटा हुआ है। इनमें 95 सड़कें लाहुल-स्पीति, 54 शिमला, 23 मंडी, 22 कुल्लू, नौ चंबा, दो किन्नौर, एक सिरमौर और एक सोलन जिला में बंद है। प्रदेश में अभी भी 54 वाटर सप्लाई की स्कीमें बंद है।
न्यूनतम तापमान
केलांग -10.4, कल्पा -3.4, मनाली -1.8, शिमला चार, सुंदरनगर 2.5, भुंतर दो, धर्मशाला 5.2, ऊना सात, नाहन 9.7, पालमपुर 5.5, सोलन 2.2, कांगड़ा 5.4, मंडी 3.9, बिलासपुर छह, हमीरपुर 6.7,चंबा 4.5, कुफरी 1.4, पांवटा साहिब सात
अधिकतम तापमान
शिमला 13, सुंदरनगर 21.4, भुंतर 19.7, कल्पा 7.4, धर्मशाला 19.8, ऊना 24, नाहन 18.8, केलांग -2.6, पालमपुर 16.7, सोलन 20.2, मनाली 11, कांगड़ा 21.3, मंडी 22, बिलासपुर 23, हमीरपुर 22.5, चंबा 19.3