
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04जनवरी) हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान मदन लाल गर्ग करेंगे जबकि जिला प्रधान जयनंद शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक 8 जनवरी को अवकाश होने के कारण अब 10 जनवरी को सुबह 11 बजे सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित की जाएगी ।
उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की है कि अपने साथ अपना पी पी ओ नम्बर भी लाये ताकि आगामी 2015 से मिलने वाली पेन्सर की जानकारी मिल सके ।इस बैठक में आपको विकल्प के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

.
