
हिमाचल पथ परिवहन निगम अनुबंध आधार पर भरेगा चालकों के 276 पद
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (28 फरवरी) एचआरटीसी अनुबंध आधार पर चालकों के 276 पद भरेगा। इसके लिए दसवीं पास योग्यता के साथ वैद्य लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा । इन पदों के लिए गैर जनजातीय क्षेत्रों के आवेदक 7 मार्च और जनजातीय क्षेत्रों से संबंध रखने वाले आवेदक 14 मार्च तक एचआरटीसी की वेबसाइट www.hrtchp.com से आवेदन पत्र आवेदन कर सकते हैं।
सामन्य वर्ग के 98 पदों में से सामान्य वर्ग से 27, सामान्य वर्ग स्वंतत्रता सेनानी वार्ड के 13 पद, सामान्य (खिलाड़ी) के 7 पद, अनुसूचित जाति के 50 पद, अनुसूचित जाति (बीपीएल) के 9, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी वार्ड के 5 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 28 पदों में से अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 19 और अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड 4 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 45 के बीच होनी चाहिए।

उधर प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी एचआरटीसी संदीप कुमार ने बताया कि अनुबंध आधार पर 276 चालकों के पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन निर्धारित तिथियों तक आवेदन कर सकते हैं।
