
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (16 जनवरी) हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद कांग्रेस में सर्वमान्य नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में यहां पर आनंद शर्मा भी सीएम का चेहरा हो सकते हैं। हालांकि, वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह, कौल सिंह ठाकुर, धनीराम शांडिल आदि नेता भी मुख्यमंत्री पद के तलबगारों में शामिल हैं।
बीते दिनों की राजनीति की बात करें तो वीरभद्र सिंह जब प्रदेश में मुख्यमंत्री थे और आनंद शर्मा केंद्र में मंत्री थे तो उस दौरान दोनों में कई बार तनातनी रह चुकी है। हालांकि, आनंद शर्मा को राजनीति में आगे बढ़ाने में शुरुआत में वीरभद्र सिंह का ही हाथ रहा है, मगर आनंद की हाईकमान से नजदीकी के बाद दोनों के संबंध तनातनी वाले रह चुके हैं।
फिलहाल कांग्रेस सूत्रों की माने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश में फिर दिलचस्पी दिखाने लगे हैं।
