
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 अक्तुबर) हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहवां में प्री दिवाली उत्सव मनाया गया। इस उत्सव के अंतर्गत विभिन्न इंटर क्लास एवं इंटरहाउस कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नर्सरी व के०जी० कक्षा के बच्चों ने कलर फिलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया व उनके द्वारा पेश किए गए लोक नृत्य को सभी ने सराहा। क्लास फर्स्ट से क्लास फोर्थ तक के बच्चों ने ब्लैक बोर्ड डेकोरेशन, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, कलर फिलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर 5 वीं से 10 वीं कक्षा तक के बच्चों ने दीपक डेकोरेशन, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, क्लास डेकोरेशन व इंटर हाउस रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

इन प्रतियोगिताओं का थीम “ग्रीन दिपावली सेफ दिपावली” था। सभी स्कूली छात्र-छात्राओं ने इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

इस दौरान नर्सरी व के०जी० के बच्चों ने श्रीराम,लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान का रूप धर कर महौल को भक्तिमय बना दिया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की शपथ ली। इसके साथ ही अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को इको- फ्रेंडली ढंग से दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रूप राम शर्मा, प्रिंसिपल संगीता शर्मा की अगुवाई में सभी अध्यापकों ने बच्चों व उनके अभिवावकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।