
बाघल टाइम्स नेटवर्क
3 नवम्बर /केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उलट कहा कि पार्टी महंगाई के कारण नहीं हारी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो दूसरे राज्यों में हुए उपचुनाव में पार्टी को जीत नहीं मिलती। केंद्रीय मंत्री अनुराग ने बुधवार को मां ज्वालामुखी के दरबार में अपनी पत्नी और पुत्रों के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।
उपचुनाव में मिली हार पर अनुराग ने कहा कि पार्टी जनता के इस निर्णय को स्वीकार करती है और हार के कारणो पर पार्टी शीघ्र चिंतन और मंथन करेगी, ताकि पता चल सके कि किस वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इससे 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार हो सकेगी और मिशन रिपीट कर सकेगी।

.
