
सरली से बनोह सड़क मार्ग को संजय अवस्थी ने दिखाई हरी झंडी।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (22 फरवरी) बुधवार को अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी ने लोकनिर्माण विभाग अर्की के अंतर्गत धैनी से गम्भरपुल बनोह तक निर्मित छः किलोमीटर सम्पर्क मार्ग पर बस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ना प्रदेश सरकार की मख्य उद्देश्य है।
अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रत्येक ज़िला के कार्यालय को सरकारी विद्युत वाहन प्रदान करने वाला पूरे देश का प्रथम राज्य बन गया है।

इस अवसर पर एसडीएम अर्की केशव राम, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप,बीडीसी सदस्य शशिकांत, सरली पंचायत, प्रधान शंकर लाल, उप-प्रधान दिवेश, बडोग पंचायत, प्रधान योगराज,लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रवि कपूर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
