
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30अगस्त) खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे आपस में भाईचारा बढ़ता है साथ ही ब शारीरिक रूप से भी आदमी स्वस्थ रहता है यह बात कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत लग के गांव उखु में हंडुर युवा क्लब ऊखू के सौजन्य से कबड्डी व वालीबाल की प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान कही । इस टूर्नामेंट के दौरान करीब साठ टीमों ने भाग लिया ।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ना केवल युवा स्वस्थ रहते हैं बल्कि सेना जैसे भर्ती तथा अन्य प्रतियोगिताओं के लिए भी युवाओं को काफी सहायता मिलती है । इससे पूर्व आयोजक कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को शाल , टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । वही आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष खेल मैदान बनाने को लेकर बात रखी गई जिस पर मुख्य अतिथि ने उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से 11 हजार की राशि भेंट की
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की अध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष व बी डी सी सदस्य गीता राम ठाकुर, पवन कौशल ,उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की व प्रधान ग्राम पंचायत दीगल,राजकुमार राणा पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत भिऊंख्री व उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की, राकेश ठाकुर ,प्रदेश महासचिव सेवादल युवा ब्रिगेड व प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार, अशोक भारद्वाज अध्यक्ष युवा कांग्रेस अर्की, के डी पाल प्रधान ग्राम पंचायत बनोह व सचिव ब्लॉक कांग्रेस, रवीश कौशल महासचिव ब्लॉक कांग्रेस अर्की, जय सिंह सचिव ब्लॉक कॉन्ग्रेस अर्की व अध्यक्ष व्यापार मंडल दिगल, धर्म सिंह पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत मनलोगकला, लग पंचायत प्रधान प्रेम सागर, बी डी सी सदस्य रमेश, नरेश कुमार, कमल, हंडूर यूवा कलब ऊखु के अध्यक्ष व सभी सदस्य गण, महिला मंडल के प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.।
